गाजीपुर: क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में ग्राम प्रधानों ने शुक्रवार को डोर-टू-डोर पुष्टाहार वितरण कराया। खानपुर ग्रामप्रधान रिकी सिंह ने कहा कि शासन का बाल विकास परियोजना के तहत डोर-टू-डोर जाकर पुष्टाहार वितरण का फैसला सराहनीय है। ऐसे वक्त में पुष्टाहार के सेवन से लोगों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी।
जो किसी भी बीमारी से लड़ने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी। बेलहरी के जिला पंचायत प्रतिनिधि मनीष यादव कहते हैं कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए चल रहे लाकडाउन में शासन ने शारीरिक दूरी का पालन और पुष्टाहार का वितरण करना सुनिश्चित किया है।