भुड़कुड़ा थाना अंतर्गत मोलनापुर-तालगांव में लगातार तीन दिनों से ग्रामीणों का सामना जंगली सुअरों से हो रहा है। पिछले दो दिन में ग्रामीणों ने दो वन सुआरों का खात्मा कर दिया है। इस दौरान एक युवक घायल भी हो गया था। गुरुवार को दोबारा गांव की ओर से वन सुअर आते हुए दिखा। ग्रामीणों के शोर मचाने पर वह सिवान की ओर भाग गया।
पहले इस क्षेत्र में वन सुअरों का इतना आतंक नहीं था। ग्रामीण रात के समय भी निर्भिक होकर अपने खेतों की रखवाली कर लेते थे, लेकिन वर्तमान समय में जंगली सुअरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लोग अपने खेतों में जाने से भी सहम रहे है। बुधवार को ही मरदह क्षेत्र में जंगली सुअर के हमले से एक युवक की मौत हो गई थी।
वहीं खानपुर क्षेत्र में भी जंगली सुअरों ने अपनी दस्तक दे दी है। इस बारे में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष कुमार पांडेय ने बताया कि तीन-चार दिन से वन सुअरों का आतंक बढ़ा है। ग्रामीण अकेले खेतों में जाने से भी अब डर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील है कि उचित कार्रवाई करें अन्यथा कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।