युवती के शादी से इनकार करने पर एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पेशे से स्वास्थ्यकर्मी युवक ने अपनी मौत से पहले चाचा को वीडियो कॉल किया। फांसी लगाकर जान देने की जानकारी चाचा को दी। चाचा ने समझाने की कोशिश की। लेकिन भतीजा नहीं माना और उनकी आंखों के सामने ही मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आजमगढ़ के मेंहनगर थाना क्षेत्र के भौरमपुर गांव निवासी 24 वर्षीय रिंकू राम अपने चाचा के साथ शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रजदेपुर देहाती स्थित प्रेम गुप्ता के मकान में किराये पर रहता था। चाचा के साथ ही रिंकू एक हास्पिटल में काम करता था। हास्पिटल में ही काम करने वाली एक युवती से रिंकू को प्यार हो गया था। युवती और उसके परिजन शादी को तैयार नहीं थे। रिंकू के परिवार में भी शादी को लेकर झगड़े होने लगे थे।