वाराणसी: बीएचयू में दोपहर तक आई रिपोर्ट में तीन और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वाराणसी में अब कोरोना वायरस से जुड़े 52 केस सामने आ चुके। वर्तमान में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 43 पहुंच गई है। आठ लोग कोरोना पर विजय पा चुके हैं जबकि एक कारोबारी की मौत हो चुकी है।
वाराणसी में अब तीन और हॉटस्पॉट बढ़ जाएंगे। कोरोना से सम्बंधित रिपोर्ट आते ही पुलिस प्रशासन संक्रमित लोगों के इलाके को सील करने की तैयारी में जुट गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम तीनों संक्रमित को लेकर डीडीयू अस्पताल रवाना हो रही। यह संक्रमित लोग महमूरगंज और छोटी पियरी के रहने वाले हैं।
वाराणसी में बुधवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यह तीनों के सप्तसागर दवा मंडी के सबसे पहले पॉजिटिव पाए गए व्यापारी के संपर्क के कारण टेस्टिंग के लिए आए थे।
इनमें महमूरगंज के 43 वर्षीय एक दवा व्यवसाई हैं जो वाराणसी से दवाई खरीद कर बिहार में सप्लाई करते हैं।