यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को बरेली में एक युवक की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस से ये बरेली में पहली और प्रदेश में कुल 36वीं मौत है। वहीं कुल संक्रमित लोगों की संख्या 2115 तक पहुंच चुकी है। अब कोरोना से संक्रमित 60 जिलों में से 53 जिलों में एक्टिव केस हैं। इस बीच राहत देने वाली बात यह रही कि अब तक 463 स्वस्थ हो चुके हैं। ऐसे में अब 1557 एक्टिव केस हैं। सर्वाधिक 422 संक्रमित लोग आगरा में और लखनऊ में कुल संक्रमितों की संख्या 217 पहुंच चुकी है।
प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बुधवार शाम तक 2115 संक्रमित लोग पाए गए हैं। इनमें से 477 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। यानी राज्य में कुल 1602 ऐक्टव केस हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक कुल 36 मौतें हो चुकी हैं। कुल 60 जिलों से कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं, जिनमें से अब 7 जिलों में कोई कोरोना संक्रमित नहीं हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन लगभग चार हजार लोगों की कोरोना जांच हो रही है।