गाजीपुर: कोरोना प्रकोप के चलते लगे लॉकडाउन में आपदा पीड़ितों की मदद के लिए दानवीर आगे आ रहे हैं। बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में राजनीतिक, सामाजिक एवं समाजसेवी संस्थाओं ने गरीबों, असहायों एवं कमजोरों में खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर उनको मास्क एवं सैनिटाइजर देते हुए लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
करप्शन फ्री इंडिया की तरफ से जिला सदर अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, माल गोदाम रोड, ओवरब्रिज के नीचे आदि जगहों पर खाना वितरण किया गया। इसमें राष्ट्रीय उपाअध्यक्ष रणधीर सिंह, जिला अध्यक्ष पवन वर्मा, जिला अध्यक्ष (युवा) पुनीत प्रजापति, राघवेंद्र पांडेय आदि थे। मलसा : संजीवनी हॉस्पिटल द्वारा ग्राम सभा देवरिया में वनवासी समाज को खाद्यान्न, दवा, मास्क का 25 पैकेट वितरण किया गया। इस अवसर पर आत्मा राय गरुआ के प्रधान प्रतिनिधि मंटू राय काशीनाथ राय मोहित प्रांशु अंकुर आदि थे।
जिलाधिकारी ने वितरित किया खाद्यान्न
मनिहारी : स्थानीय ब्लाक परिसर में कोरोना वायरस आपदा में असहाय गरीब 94 व्यक्तियों को जिलाधिकारी डा. ओमप्रकाश आर्य ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लाभार्थियों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की। इसमें 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 5 किलो आलू, 2 किलो दाल, 1 किलो नमक, 1 किलो चीनी, 1 लीटर तेल, हल्दी, साबुन, मसाला आदि शामिल था। साथ ही लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपने घर पर रहने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जखनियां सूरज यादव, एसडीएम सदर प्रभास कुमार, क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा रामबहादुर सिंह, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह आदि थे।