कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लगा लॉकडाउन तीन मई के बाद खुलेगा या नहीं, खुलेगा तो किस तरह से, यह निर्णय केंद्र सरकार का होगा, लेकिन उत्तर प्रदेश में ग्रीन और ऑरेंज जोन बनाकर गतिविधियां शुरू करने की तैयारी योगी सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। यह भी दावा किया गया है कि अब यूपी के 25 जिले कोरोना से मुक्त हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश में हॉटस्पॉट वाले जिलों के साथ ही अन्य क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन की समीक्षा मंगलवार को लोकभवन में टीम-11 के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री ने ग्रीन और ऑरेंज जोन में विभिन्न गतिविधियां शुरू करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं।