चीन से फैले जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ ही प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार हर पल नई योजनाओं पर काम कर रही है। इसके तहत लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के साथ बचाव के उपाय तथा चिकित्सीय सहायता भी प्रदान की जा रही है।
कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान केंद्र सरकार ने 'आरोग्य सेतु' नामक एक ऐसा मोबाइल एप विकसित कराया है, जो आपके आसपास मौजूद कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में अलर्ट जारी कर आपको आगाह करेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने सभी अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों तक इस एप की जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही इसको लेकर शासनादेश भी जारी किया गया है।
कोरोना से बचाव और स्वमूल्यांकन के उद्देश्य से विकसित किया गया यह मोबाइल एप कोरोना संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में नागरिकों की मदद करेगा। यह एप ब्लूटूथ, लोकेशन और मोबाइल फोन नंबर का उपयोग कर आसपास मौजूद कोरोना संक्रमितों के बारे में अलर्ट जारी करता है। यह मोबाइल एप एंड्रायड और आइओएस दोनों तरह के मोबाइल ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर के लिए उपलब्ध है।