लॉकडाउन की वजह से सर्राफा बाजार भले बंद हों लेकिन आने वाली अक्षय तृतीया का शगुन मनाने के लिए ग्राहक अपने परंपरागत ज्वैलर्स से संपर्क कर रहे हैं। यह ग्राहक अक्षय तृतीया को सोना या ज्वैलरी भले ही अपने घर न ले जा पाएं लेकिन इसे खरीदने के लिए अपने ज्वैलर्स को ऑनलाइन टोकन मनी जमा कर रहे हैं।
न ज्वैलरी ली न दाम तय, सब लॉकडाउन के बाद
चौक बाजार के सर्राफा ज्वैलर्स आदीश जैन बताते हैं कि अक्षय तृतीया त्योहार के लिए अभी बाजार भले न खुले हों लेकिन शगुन मनाने वाले ग्राहकों ने हमसे संपर्क जरूर कर रहे हैं। इनमें लगभग एक दर्जन लोग अपनी टोकन मनी देकर अक्षय तृतीया के दिन बुकिंग की है। उनका कहना है कि इस टोकन मनी में न तो सोना का भाव तय है और न ही ज्वैलरी तय है। क्योंकि जब तक ग्राहक ज्वैलरी पसंद नहीं करेगा तब तक वह खरीदारी भी नहीं करेगा। वहीं बाजार बंद होने से सोना का भाव भी तय नहीं हो पा रहा है ऐसे में जब बाजार खुलेगा तभी ग्राहक अपनी पसंद और दाम तय करके ज्वैलरी की खरीदारी करेंगे।