स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईकू (iQOO) 23 मार्च को अपना एक और लेटेस्ट स्मार्टफोन Neo3 5G लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले आईकू Neo5G स्मार्टफोन को लेकर एक पोस्टर जारी किया था, जिससे जानकारी मिली थी कि इस फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ दमदार प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन की कई रिपोर्ट लीक हुई थी। इन सभी रिपोर्ट से संभावित फीचर्स और कीमत की जानकारी मिली थी। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले iQOO 3 5जी स्मार्टफोन को ग्लोबल बाजार में उतारा था।
iQOO Neo3 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस स्मार्टफोन में 144 हर्ट्ज वाला डिस्प्ले देगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है। हालांकि, अभी तक सेंसर्स और अन्य फीचर्स की जानकारी नहीं मिली हैं।
iQOO Neo3 5G की कीमत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईकू Neo3 5G स्मार्टफोन की कीमत 2,998 चीनी युआन (करीब 32,400 रुपये) होगी। हालांकि, इस स्मार्टफोन की असल कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्चिंग कार्यक्रम के बाद ही मिलेगी।