जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में कराए जाने वाले कार्यों को लेकर बुधवार को सभी एसडीएम व बीडीओ के साथ बैठक की। पिछले वित्तीय वर्ष में जनपद की प्रगति कम होने पर नाराजगी जताई। नौली में कोटेदार द्वारा तीन यूनिट पर पांच किलो चावल देने की शिकायत पर इसकी जांच कर एसडीएम को कोटेदार के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया।
कहा कि मनरेगा जाब कार्ड संबंधित व्यक्ति के पास ही होना चाहिए। यदि कोई दूसरे के पास पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मनरेगा कार्मिकों से कार्य कराया जा सकता है परंतु शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य होगा।