पटना / मुंगेर: बिहार में कोरोना का पहला केस मुंगेर से ही था जहां दोहा से लौटे एक युवक से कोरोना चेन बनी और उसे मिलाकर कुल 7 लोग संक्रमित हुए। युवक की तो दुखद मौत हो गई लेकिन चेन का हिस्सा बने बाकी लोग ठीक हो चुके हैं। मुंगेर राहत की सांस ले ही रहा था कि अचानक जिले में कोरोना ने वापसी कर दी है। सिर्फ एक शख्स ने जिले के में कोरोना की नई चेन बना दी है। जानिए कैसे... जमात में शामिल हुए शख्स से रिटर्न्स 14 अप्रैल 2020 को पुलिस के पास एक खुफिया खबर पहुंची। इसी खबर की बिनाह पर पुलिस ने जमालपुर के सदर बाजार इलाके से 60 वर्षीय एक शख्स को उठाया जो जमात में शामिल होकर लौटा था। इसी दिन बुजुर्ग का सैंपल जांच के लिए भेजा गया। 15 अप्रैल को जांच रिपोर्ट आई तो वो शख्स पॉजिटिव पाया गया। इसी ने जिले के जमालपुर में कोरोना को वापसी का मौका दे दिया। रिपोर्ट से पुष्टि होते ही प्रशासनिक स्तर पर के संपर्क में आए लोगों के खोजने और उनकी जांच का सिलसिला प्रारंभ हो गया। जिला के स्वास्थ विभाग ने उसके परिवार और संपर्क के 26 लोगों की लिस्ट बनाकर 16 अप्रैल को सबों का स्वाब सैंपल लिया और जांच के लिए भेजा। इसमें जमाती के परिवार के आठ सदस्यों के साथ एक पड़ोसी में भी कोरोना का वायरस मिला। यानि कुल 10 लोग। आगे की कहानी आपको तारीख के हिसाब से बताते हैं। 17 अप्रैल- अगले ही दिन यानि 17 अप्रैल को उसके संपर्क में आने वाले 46 लोगों की सूची बनाकर उनकी भी जांच कराई गई। 18 अप्रैल की रिपोर्ट से प्रशासन को थोड़ी राहत मिली क्योंकि ये सभी नेगेटिव पाए गए। लेकिन ये राहत 24 घंटे भी नहीं टिकी। 18 अप्रैल- इसी दिन चेन से जुड़े 36 और लोगों की पहचान की गई। इनका सैंपल भी जांच के लिए पटना भेज दिया गया। 20 अप्रैल की रात में जब रिपोर्ट आई तो इसमें 3 और लोग पॉजिटिव मिले। अब जमालपुर में कुल कोरोना पीड़ितों की संख्या 13 हो गई थी। 20 अप्रैल- इन सभी पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में 96 लोग आए थे। इन्हें भी प्रशासन ने ट्रेस कर लिया था। जब इनका सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया तो इसमें से 7 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। इन 7 लोगों में चार महिलाएं और तीन पुरुष हैं जो संक्रमित लोगों के परिवार और घर के आस पास के रहने वाले हैं। अब आंकड़ा बढ़कर 20 हो चुका है। यानि नई चेन से अब तक 20 लोग शिकार हो चुके हैं। जमाती की लम्बी ट्रेवलिंग हिस्ट्री जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग ने जब चेन बनाने वाले बुजुर्ग की कुंडली खंगाली तो पता चला कि ये कोरोना पॉजिटिव दिल्ली से आए जमातियों के सम्पर्क में आया था। जिले के सिविल सर्जन पुरुषोत्तम कुमार के मुताबिक 60 साल का बुजुर्ग नालंदा के बिहारशरीफ तालबी मरकज में शामिल हुआ था। इसके बाद ये फारबिसगंज, सहरसा, अररिया, शेखपुरा और नवादा होते हुए छुप-छुपाकर 30 मार्च को मुंगेर पहुंचा था। न तो इसने ये बात अपने घरवालों को बताई और न ही समाज के किसी आदमी को। बात खुली भी तो 14 दिन के बाद कैसे बनी परिवार से बाहर कोरोना चेनजमाती ने 14 दिनों के अंदर परिवार के सदस्यों के अलावा पड़ोस के एक मित्र से भी मिला। पहली जांच में परिवार के साथ इस मित्र का भी सैंपल भेजा गया था। जमाती का ये दोस्त भी पॉजिटिव पाया गया। दोस्त के बाद दूधवाले के संपर्क में आने की आशंकाजमालपुर सदर बाजार क्षेत्र में तबेला चलाने वाला दूध कारोबारी भी पॉजिटिव मिला है। चुंकि ये दूधवाला भी जमाती के मुहल्ले का ही है और इसका वहां आना जाना भी लगा रहता था। ऐसे में माना जा रहा है कि ये भी अनजाने में उसी चेन का हिस्सा बन गया। एक समाजसेवी भी चेन का ही हिस्साजमाती के मुहल्ले का एक समाजसेवी नौजवान में भी कोरोना वायरस मिले हैं। ये युवक जमालपुर के एक पुलिस मित्र समूह से भी जुड़ा हुआ है। ये कोरोना वारियर के तौर पर अपनी भूमिका भी निभा रहा था। लेकिन इसे नहीं मालूम था कि ये भी अनजाने में ही नई चेन का हिस्सा बन गया है। जमालपुर में सब्जी बेचने वाला भी मिला पॉजिटिवइसी इलाके में एक और केस पॉजिटिव मिला। ये एक सब्जी वाला था जो उसी मोहल्ले में ठेले से घूम-घूम कर सब्जी बेचता था। क्या कहते हैं जिले के डीएम मुंगेर के डीएम राजेश मीणा के मुताबिक जिले में अबतक कोरोना के 27 पॉजिटिव मिले हैं जिसमें से 6 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं अभी तक नए 20 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और उनका इलाज चल रहा है। जिलाधिकारी के मुताबिक इन सभी 20 पॉजिटिव मरीजों से जुड़े लोगों को खोज कर उनकी भी जांच कराई जा रही है। साथ ही चेन से जुड़े और लोगों की तलाश भी जारी है। डीएम ने जानकारी दी है कि जिले और जमालपुर की सीमाओं को सील कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करने की अपील भी की है।
Exclusive: बिहार के मुंगेर में कोरोना रिटर्न्स की इनसाइड स्टोरी
अप्रैल 22, 2020
0
Tags