जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने क्षेत्र के बड़ेसर गांव पहुंचकर 37 गरीब वनवासी मुसहर परिवारों में खाद्यान्न का वितरण किया। मातहतों को निर्देश दिया की इस महामारी में कोई गरीब भूखा न सोए। वहां से जिलाधिकारी मातहतों संग चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल पहुंच कर गंगा नदी के कटान को रोकने के लिए कराये गए बोल्डर स्टेपिग कार्य को देख नाराजगी जताई।
कहा कि बड़े बोल्डरों की जगह छोटे छोटे बोल्डर लगाए गए है जो ठीक नहीं है। पंप कैनाल गृह के मुख्य द्वार पर ताला बंद देख उसका फोटो खिचवाया। गर्मी को देखते हुए कैनाल से पानी छोड़ने का निर्देश सिचाई विभाग के अधिकारियों को दिया।