- खडे़ होकर अपने सामने अग्निशमन विभाग के टैंकर से एरिया को कराया सेनेटाइज
- सील किये गये एरिया के बारे में अधिकारियों से ली जानकारी
- मदीना, मरकजी और अरंगी गांव को भी कराया गया सेनेटाइज
जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य व पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह मंगलवार की दोपहर बाद क्षेत्र के हॉट स्पॉट एरिया का जायजा लिया और अग्नि शमन विभाग के टैंकर से पूरे एरिया को अपने सामने सेनेटाइज कराया। डीएम व एसपी अपने मातहतों के संग थाना पहुंचे। इसके बाद अधिकारियों ने आपस में मंत्रणा करने के बाद नगर के हॉट स्पॉट के रूप में चिंहित जमा मस्जिद के एरिया का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। यहां अधिकारी खड़े होकर अग्नि शमन विभाग के टैंकर से पूरे एरिया को अपने सामने सेनेटाइज करवाया।
इसके बाद जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने दिलदारनगर के मरकजी मस्जिद, जमा मस्जिद, मदीना मस्जिद, तथा अरंगी गांव की मदजीद आदि चारों सील एरिया के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी ली। वहीं दूसरी तरफ जिलाधिकारी ने थाना के निरीक्षक प्रभारी दिलीप सिंह को निर्देश दिया कि हॉट-स्पॉट एरिया के मदीना, मरकजी और अरंगी गांव को भी सेनेटाइज करवायें। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि लॉक डाउन का पालन करते हुए सभी लोग घरों में रहें और शारीरिक दूरी का पालन करें। बहुत जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। निकलने से पहले चेहरा पर मास्क अवश्य लगायें।