गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में पहली बार कोरोना के सही होने वाले मरीजों की संख्या कोरोना के संक्रिय मरीजों से ज्यादा हुई है। इसके लिए डीएम सुहास एल वाई ने ट्वीट कर लोगों को बधाई दी है। डीएम ने कहा कि जिले में कोरोना से सही होने वाले मरीजों की संख्या 54 हो गई है और कोरोना के सक्रिय केस वर्तमान में 49 है।
बता दें गुरुवार को जांच रिपोर्ट में एक भी मरीज के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई। 87 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। साथ ही 10 मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों से इलाज के बाद घर भेज दिया गया। ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल से इलाज के बाद चार मरीज को घर भेजे दिया गया। शिशु अस्पताल मे तीन मरीजों का सफल इलाज किया गया। वहीं तीन मरीज अन्य अस्पताल से भेजे गए। अभी 49 मरीजों का इलाज चल रहा है।
सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि अब तक 2617 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। इसमें से 103 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है। पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। बुधवार को 126 में से 125 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अभी भी 200 से अधिक नमूनों की जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिली है।