गाजीपुर न्यूज़: गाजीपुर ग्राम पंचायत बबेड़ी व ग्राम कटैला में सदर सीडीपीओ अंजू सिंह व क्षेत्रीय मुख्य सेविका तारा सिंह ग्राम प्रधान की उपस्थिति में आंगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थियो में पुष्टाहार चाकलेट, विस्कीट का वितरण किया गया। वितरित करते समय हैंडवाश व हाथो को सेनेटाइज कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क या गमछा से मुंह ढकने तथा स्वच्छता के बारे में तथा खान-पान के बारे में समझाया गया। किसी को कोई भी परेशान है तो अतिशीघ्र स्वास्थ्य जांच कराने हेतु बताया गया। पोषाहार वितरण कार्यक्रम में अन्नपूर्णा मिश्रा, प्रेमलता राय, मीरा सिंह, जाहिदा बेगम व प्रधान सहायक अभिमन्यु पांडेय मौजूद रहें।