भीमपुर थाने से महज सौ मीटर उत्तर एनएच 57 के समीप शुक्रवार की सुबह बाइक और कार की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक चालक एवं कार चालक सहित सवार 3 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को भीमपुर पुलिस ने नरपतगंज पीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने बताया कि सभी घायलों खतरे से बाहर हैं। इधर, भीमपुर पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में कर लिया है। घटना शुक्रवार सुबह 7 बजे की बतायी जा रही है। बताया जाता है कि उजले रंग कि मारुति सुजुकी डिजायर गाड़ी संख्या बीआर 06 सीई 1596 में चालक समेत गाड़ी मालिक मुकेश कुमार साहू और दो महिला सवार थी। जो फारबिसगंज की ओर से आ रही थी। इसी दौरान एनएच 57 के कट पर अचानक बाइक सवार को आते देख बचाने के दौरान कार एवं बाइक में जोरदार टक्कर हो गई।
अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर कार क्षतिग्रस्त
घटना में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में कार का दोनों एयर बैग खुल गया। जिस कारण लोगों की जान बच गई। टक्कर की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। कार में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और सूचना भीमपुर थाने को दिया। जिसके बाद भीमपुर पुलिस ने सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। बहरहाल, इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया है। कार सवार मुजफ्फरपुर के बताए जाते हैं। बाइक चालक बलभद्रपुर का निवासी है।