Type Here to Get Search Results !

आधार को राशन कार्ड से जल्द कराएं लिंक गड़बड़ी करने पर डीलर का रद्द होगा लाइसेंस


नगर परिषद के सभागार में एसडीएम वृंदालाल ने शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ दो शिफ्ट में बैठक की। इस दौरान डीलरों को निर्देश दिया गया कि ऐसे लोग जिनका नाम राशन कार्ड में है और उनका आधार कार्ड मैच नहीं कर रहा है, इस कारण उन्हें सहायता नहीं मिल पा रही है। ऐसे लोगों के आधार कार्ड को राशन कार्ड से अविलंब जुड़वाया जाए। ताकि लोगों को इस आपदा की घड़ी में राशन मिल सके। वहीं एसडीएम ने डीलरों से अपील की कि इस विकट स्थिति में अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी एवं गंभीरतापूर्वक करें, ताकि हम सब मिलकर कोरोना वायरस की इस महामारी से उबर सकें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिनके नाम राशन कार्ड में अंकित नहीं हैं, उनका भी आवेदन जीविका के द्वारा लिया गया है। जल्द ही उन्हें भी राशन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने डीलरों को सख्त हिदायत दी है कि संकट की इस घड़ी में अगर किसी भी डीलर के द्वारा गड़बड़ी की गई तो लाइसेंस रद्द करने के साथ- साथ उस पर मुकदमा दर्ज कर जेल भी भेजा जाएगा।

जीवछपुर के डीलर ने मार्च का अनाज नहीं बांटा, जांच शुरू
मधेपुरा। गम्हरिया प्रखंड के जीवछपुर के डीलर ने मार्च माह का अनाज लाभुकों को नहीं बांटा। उसने लिखित में स्वीकार भी किया और इस अनाज को मई में देने का आश्वासन दिया। अब यह मामला गांव से निकल कर डीएम तक पहुंच गया है। ज्ञात हो कि 22 अप्रैल को डीलर रामेश्वर राम और सभी लाभार्थियों के बीच राशन नहीं देने के कारण मुखिया सुभाष कुमार, उपमुखिया राम बहादुर राम, उप प्रमुख दिनेश चौधरी, जीवछपुर के सरपंच रामचंद्र यादव साथ ही साथ गांव के गणमान्य लोगों की उपस्थित में पंचायत हुई। इसमें लाभार्थी ने आरोप लगाया कि मार्च माह का राशन नहीं दिया गया है। इसके बाद डीलर रामेश्वर राम ने स्वीकार किया कि यह उसकी गलती है। आश्वासन दिया कि 5 मई तक मार्च माह का राशन सभी को दे देंगे। डीएम नवदीप शुक्ला ने बताया कि मामला उनके भी संज्ञान में है। सदर एसडीएम को मामले की जांच का आदेश दिया गया है।

बिहारीगंज में डीलर के विरुद्ध थाने में दिया आवेदन
बिहारीगंज। बिहारीगंज के बभनगामा में डीलर द्वारा लाभुकों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के मामले को लेकर पीड़ित द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। वार्ड संख्या-11 निवासी कारी साह ने थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में लिखा है कि वे गुरुवार को अपना राशन लेने डीलर गीता देवी, पति शंकर भगत के यहां गए थे। प्रति यूनिट 4 किलो अनाज ही देने की बात डीलर ने कही। इस पर कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित प्रति यूनिट 5 किलो है। हमें उस हिसाब से राशन चाहिए। इस पर डीलर द्वारा राशन देने से इंकार कर दिया गया। हक मांगने पर शंकर भगत, भोला भगत व दो अन्य ने उसके साथ मारपीट भी की। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। वहीं डीलर के पति शंकर भगत ने दुर्व्यवहार की घटना को गलत बताया। उन्होंने कहा कि लाभार्थी अरवा चावल के बदले उसना चावल मांग रहा था। जबकि चावल अरवा ही आवंटित किया गया है।

डीलर के मनमानी की वरीय अधिकारियों से शिकायत
बिहारीगंज। बिहारीगंज के राजगंज पंचायत स्थिति डीलर द्वारा मनमानी किए जाने के बावत लाभुकों ने वरीय पदाधिकारियों को आवेदन प्रेषित किया है। आवेदनकर्ता वार्ड- 12 निवासी लाभुक चंदन कुमार मेहता ने दिया है। जिसमें लिखा है कि उनकी मां नीलम देवी के नाम से राशन कार्ड है। डीलर नीरज मेहता के पास 22 अप्रैल को राशन उठाव के लिए गए तो राशन मापने वाले व्यक्ति यदुनंदन पासवान ने कहा कि वह 30 लोगों को राशन दे चुके हैं। अब दूसरे दिन आना। अगले दिन सुबह 10 बजे पहुंचने पर राशन दुकान पर स्वयं डीलर नीरज मेहता बोले कि राशन आज भी नहीं दिया जाएगा। साथ ही अमर्यादित भाषा का भी प्रयोग किया। अन्य लाभार्थी लछत्तर ऋषिदेव ने भी उक्त डीलर पर मनमानी का आरोप लगाया है। दूसरी ओर डीलर ने आरोप को निराधार बताया। कहा कि प्रतिदिन 30 कार्डधारी को ही राशन देने का निर्देश है। अबतक 250 लाभार्थियों को राशन दे चुके हैं।

शंकरपुर प्रखंड में जविप्र दुकानों का अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
शंकरपुर | शुक्रवार को डीआरडीए निदेशक ने प्रखंड क्षेत्र में कई पीडीएस डीलर की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रायभीर की डीलर बबली कुमारी, मौजमा के चन्द्रमोहन यादव, हिरोलवा के विश्वनाथ यादव की दुकान पर वे गए। हिरोलवा के पीडीएस दुकानदार विश्वनाथ यादव के यहां राशन लेने वाले एक लाभुक ने शिकायत की कि उसे अनाज नहीं मिला है। इस पर बीएसओ मनोज प्रभाकर ने मशीन पर जांच किया, तो लाभुक का आधार कार्ड मशीन से लिंक नहीं था। साथ ही उसकी एक पुत्री की शादी हो गई और एक पुत्र लाॅकडाउन में पंजाब में फंसा है। उन्होंने बताया कि अभी तक 60 प्रतिशत अनाज का वितरण कर दिया गया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.