लॉकडाउन के दौरान बिना कारण के चलने वाले बाइक सवारों से सख्ती बरतने के लिए तो डीजीपी भी कह रहे हैं, पर वे यह भी कहते हैं कि निर्दोश की पिटाई नहीं करनी है। लेकिन शुक्रवार की दोपहर को शहर के पश्चिमी बाइपास में नए बस स्टैंड के पास एक युवक द्वारा बाइक रोकने में सेकंड भर की देरी करने पर चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी ने बाइक पर सवार वृद्ध महिला के सिर पर डंडे मार दिए। इससे उसका सिर फट गया। युवक भी बाइक को नियंत्रित नहीं कर सका और गिर गया।
इसके साथ ही वृद्धा भी गिर गई। गंभीर रूप से जख्मी होेने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल से उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दरभंगा में वृद्धा की मौत हो गई। दूसरी ओर, घटना के बाद हुए हंगामे की जानकारी मिलने पर आए सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह के सामने ही बाइपास में रहने वाले कई लोग कहने लगे की पुलिस ने महिला के सिर पर डंडा मारा, इस कारण वह अनियंत्रित होकर रोड पर गिर गई। पुलिस की पिटाई से ही महिला की मौत हुई है। पर, अब पुलिस का कहना है कि बाइक में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया था। इससे महिला चोटिल हो गई। ऐसे में सवाल यह है कि अगर बाइक में ट्रैक्टर से टक्कर लगी थी, तो घटना के बाद चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी कहीं और क्यों छिप गए। पुलिस की आंख के सामने से ट्रैक्टर लेकर चालक कैसे फरार हो गया। जबकि वहां पर एक दारोगा, एक प्रशिक्षु दारोगा और बीएमपी के चार जवान के साथ मजिस्ट्रेट भी तैनात थे।
बीमार जान कमांडो ने छोड़ा, चेक पोस्ट पर पुलिस ने दिखाई दबंगई : दरअसल सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के बिशनपुर वार्ड 4 निवासी 55 वर्षीया उर्मिला देवी को आंख में तकलीफ थी। इस कारण से शुक्रवार की दोपहर को उसे लेकर उसका नाती कल्याण कुमार मधेपुरा पश्चिमी बाइपास स्थित डॉ. संजय कुमार के यहां इलाज कराने के लिए जा रहा था। नाती कल्याण ने बताया कि कर्पूरी चौक पहुंचने पर पहले उसे कमांडो ने रोका, तो उसने नानी का डॉक्टर वाला पर्चा दिखा दिया। इसके बाद कमांडो ने उसे आगे जाने दिया। आगे बढ़ने पर पश्चिमी बाइपास में नए बस स्टैंड के पास ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने उसे रुकने का इशारा किया, ताे उसे रुकने में कुछ सेकंड लगा। वह जबतक बाइक में ब्रेक लगाता, इतने में दूसरे पुलिसकर्मी ने बाइक पर पीछे बैठी उसकी नानी के सिर पर लाठी मार दिया। इससे नानी उर्मिला देवी का सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल होकर रोड पर गिर पड़ीं। महिला को जख्मी होता देख स्थानीय लोग भी जुट गए और आक्रोशित होकर पुलिस के खिलाफ हंगामा करने लगे।
बोले मजिस्ट्रेट-भागने के क्रम में ट्रैक्टर से टकराई थी बाइक
चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार दास के साथ एक दारोगा चंद्रप्रकाश चंद्र, एक प्रशिक्षु दारोगा बब्लू कुमार, हवलदार पोल हेम्ब्रम, कांस्टेबल शंकर कुमार, पप्पू कुमार की तैनाती थी। घटना को लेकर चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार दास ने बताया कि हमलोग ड्यूटी पर वाहनों की चेकिंग करवा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार को पुलिस ने रुकने के लिए कहा। इसी दौरान सड़क पर खड़े ट्रैक्टर से बाइक जा टकराया। जिसके बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। लेकिन सवाल यह उठता है कि बाइक अगर ट्रैक्टर से टकराता तो बाइक चालक को भी चोट आनी चाहिए थी। लेकिन सदर अस्पताल मेें बाइक चालक कल्याण ने एक बार भी नहीं कहा कि बाइक ट्रैक्टर से टकराया या फिर उसे चोट लगी।