Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

मझारी चाैक पर हाेगी थर्मल स्क्रीनिंग लिंक राेड व मधुबनी, निर्मली सीमा सील



मधुबनी जिले में काेराेना के पाॅजिटिव मरीज मिलने की सूचना पर वैश्विक महामारी से बचाव काे लेकर जिला प्रशासन सख्त है। डीएम महेंद्र कुमार व एसपी मनाेज कुमार के संयुक्त नेतृत्व में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं दैनिक भास्कर में बुधवार काे खबर प्रकाशित हाेने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी गंभीर दिखा।
बुधवार की सुबह करीब 9:30 बजे मझारी चाैक स्थित मेडिकल कैंप व सुबह 10:05 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केेंद्र निर्मली पहुंच कर सिविल सर्जन डाॅ. कृष्ण माेहन प्रसाद ने वस्तुस्थिति का जायजा लिया। लेकिन सिविल सर्जन के निरीक्षण के दाैरान भी स्वास्थ्य विभाग लापरवाह दिखा। दरअसल मझारी चाैक पर निरीक्षण के दाैरान एक भी डाॅक्टर कैंप पर उपस्थित नहीं थे। मेडिकल कैंप काे खाली देख सिविल सर्जन भी परेशान दिखे। हालांकि सिविल सर्जन ने लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिला पदाधिकारी के आदेश के आलाेक में मझारी चाैक पर थर्मल जांच की व्यवस्था की जा रही है। दाे-तीन दिनाें के भीतर एनएच-57 स्थित निर्मली के मझारी चाैक पर थर्मल जांच की सुविधा काे सुचारू कर लिया जाएगा।इधर, निर्मली एसडीएम नीरज नारायण पांडेय के निर्देश पर निर्मली नगर के लिंक राेड, पूर्वी रिंग बांध स्थित दाे अलग-अलग जगह क्रमश: निर्मली-महुअा सड़क मार्ग स्थित विषहरा स्थान, निर्मली-रसुअार मार्ग स्थित मस्जिद के पास भी बैरियर लगा दिए गए। जबकि निर्मली नगर के वार्ड-7 से सटे मधुबनी जिला सीमा काे भी बुधवार काे चिह्नित कर लिया गया। जहां नगर पंचायत निर्मली प्रशासन काे एसडीएम श्री पांडेय ने बैरियर लगाने का निर्देश दिया गया है। इससे पूर्व मधुबनी से सटे विभिन्न सीमा काे सील कर दिया गया है।
मधुबनी से लगी सीमाओपर तैनात रहेंगे के पुलिस जवान
काेराेना के बढ़ते संक्रमण से बचाव काे लेकर निर्मली एसडीएम ने भी बुधवार काे विभिन्न बैरियराें का निरीक्षण किया। इस दाैरान निर्मली नगर के लिंक राेड पर बनाए गए बैरियर के पास एक भी पुलिस जवान प्रतिनियुक्त नहीं थे। लाेग बेराेकटाेक बैरियर के बगल हाेकर निर्मली अनुमंडल मुख्यालय स्थित शहर में प्रवेश कर रहे थे। इसे लेकर भी एसडीएम गंभीर दिखे। निरीक्षण उपरांत उन्हाेंने कहा कि मधुबनी सीमा से सटे सभी मुख्य बैरियराें पर पुलिस जवानाें की प्रतिनियुक्ति हाेगी। लाॅकडाउन का अनुपालन सबके लिए बेहद जरूरी है। बेवजह किसी भी नागरिकाें की इंट्री नहीं हाेगी। माैके पर समाजसेवी निर्मल साह, शशि शेखर, मुकेश साह व अन्य माैजूद थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad