नालंदा के बिहारशरीफ निवासी 40 वर्षीय महताब आलम ने आखिरकार कोरोना से जिंदगी के जंग जीत ली। पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद बुधवार को अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई। पिछले 9 दिनों से भर्ती कोरोना वायरस से पीड़ित महताब आलम की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आते ही अस्पताल से एक्सरे के बाद छुट्टी दी गई। महताब को 14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन को लेकर अस्पताल से एम्बुलेंस से उनके घर भेज दिया गया। अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा, नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिन्हा, डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने कहा कि महताब आलम का ट्रैवल हिस्ट्री दुबई है।
13 अप्रैल को नालंदा में ही उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद 14 अप्रैल को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया। 19 अप्रैल को पहली जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। पुनः 21 अप्रैल को दूसरी जांच गई जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। एनएमसीएच से ठीक होकर घर लौटने वाले 23वें मरीज है। महताब आलम ने कहा कि वह दुबई में इलेक्ट्रेशियन हैं। कहा कि कोरोनाे से डरने की जरूरत नहीं समय से इलाज कराना जरूरी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today