अब बीएड की तरह ही डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) कोर्स में नामांकन संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से होगा। 2020-22 सत्र में सभी सरकारी व निजी डीएलएड कॉलेजों में नामांकन इसी प्रक्रिया से होगी। संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दी है। शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने बुधवार को अधिसूचना जारी की। आरडीडीई, डीईओ व शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य को भी सूचना भेजी गई है। इसके पहले एनसीटीई से मान्यता प्राप्त सरकारी व निजी डीएलएड कॉलेजों में कॉलेज स्तर पर विज्ञापन निकाल कर नामांकन होता था। इंटर के अंकों के आधार पर नामांकन का प्रावधान था। 2 वर्षीय डीएलएड कोर्स पूरा करना प्राथमिक शिक्षक बनने की योग्यता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today