जिले के बड़हिया थाने के प्रतापपुर गांव के पास शुक्रवार को एनएच-80 पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। घटना के बाद से गांव में काेहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि कार पर सवार चालक से लेकर सभी लोग शराब के नशे में धुत थे। नशे में धुत रहने के कारण चालक ने संतुलन खो दिया अौर सड़क किनारे पेड़ में धक्का मारते हुए सड़क किनारे गड्ढे में कूद गया। घटना की जानकारी के बाद पहुंची बड़हिया पुलिस ने सभी जख्मी को एम्बुलेंस में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। इलाज के दौरान इंदुपुर निवासी रितेश कुमार उर्फ कारू की सदर अस्पताल में मौत हो गई।
जबकि पहाड़पुर निवासी बुलबुल कुमार की मौत विद्यापीठ चौक स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान हो गई। वहीं दुर्घटना में कार चालक गौतम कुमार, पटना जिले के औंटा निवासी दिव्यांशु कुमार और इंदुपुर निवासी मोनू कुमार उर्फ दिलमोहन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। जख्मी में गौतम कुमार और दिव्यांशु कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
लखीसराय से लौट रहे थे इंदुपुर
सभी कार सवार युवक शराब के नशे में धुत्त होकर इंदुपुर गांव से लखीसराय स्थित कार चालक गौतम कुमार की बहन के घर आया था। बहन से मिलने के बाद सभी कार संख्या बीआर 01 ईजी-5888 से वापस इंदुपुर लौट रहा था। लौटने के क्रम में भी सबने फिर से शराब पी थी। इसी दौरान प्रतापपुर गांव के पास पहुंचने पर चालक ने संतुलन खो दिया और पेड़ में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे कूद गया। इसके कारण कार का परखच्चा उड़ गया। बताया जाता है कि मृतक रितेश उर्फ कारू कार के आगे की सीट पर बैठा हुआ था। सड़क दुर्घटना में घायल का सदर अस्पताल में इलाज करते स्वास्थ्यकर्मी।
तालाब में डूबकर युवक की मौत
लखीसराय | मॉडल उच्च विद्यालय हलसी के निकट तालाब में बने छठ घाट में स्नान करने में हरकु मांझी के 26 वर्षीय पुत्र परदेसी मांझी की डूबकर मौत हो गई। थानाध्यक्ष संतोष सिन्हा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक बहुत ही गरीब परिवार से है। सूचना पर हलसी बीडीओ प्रीतम आनंद, हलसी मुखिया जैनुल हक मृतक के परिजन को तत्काल 3 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है। हलसी बीडीओ प्रीतम आनंद ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजन को मुआवजा में 4 लाख रुपए दिए जाएंगे।
संतुलन खोने के कारण हुई दुर्घटना
चालक द्वारा संतुलन खोने के कारण दुर्घटना हुई। दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग जख्मी हो गए है। जख्मी को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया गया है।