प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित मुरलीगंज केनाल से निकली ग्रामीण वीसी में मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार मिला है। जानकारी अनुसार सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान 20 अप्रैल से मजदूरों की समस्या को देखते हुए सूबे की सरकार ने सभी पंचायत के मुखिया को निर्देश देते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनरेगा योजना संचालन की अनुमति दी है।
इसी कड़ी में रामपुर पंचायत के मुखिया कुलसुम ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी मजदूरों के बीच मास्क, सैनिटाइजर एवं हाथ धोने के लिए साबुन मुहैया करवा कर मनरेगा के तहत काम शुरू करवाया है।
काम मांगने वालों को तीन जगहों पर ग्रामीण वीसी में दिया जा रहा कार्य
मुखिया प्रतिनिधि मो. हासिम ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में मनरेगा योजना के तहत पंचायत में तत्काल तीन जगहों में ग्रामीण वीसी के तल सफाई एवं बांध निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। उन्होंने बताया कि हर घंटे मजदूरों को हाथ धुलवाया जाता है। इस दौरान पीटीए उमेश प्रसाद साहू ने बताया कि ग्रामीण वीसी के सफाई होने से किसानों के खेतों तक पानी पहुंच सकेगा। जिससे किसानों को फसल उत्पादन में सुविधा मिलेगी। यह योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही है। जो बीते ड़ेढ महीनों से लॉकडाउन के कारण लंबित था। मनरेगा पीओ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी 23 पंचायतों में यह योजना चलाकर लोगों को रोजगार का अवसर दिया जाएगा।