30 जून तक ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने पर एक प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी। लॉकडाउन में बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की सहूलियत लिए ये कदम उठाए गए है। निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन बिजली बिल जमाकर क्षेत्र के एक लाख 57 हजार उपभोक्ता फायदे का लाभ उठा सकते हैं। जिले में सिर्फ 19 हजार उपभोक्ता शहरी हैं, जबकि एक लाख 38 हजार उपभोक्ता ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। इन क्षेत्रों में बिजली बिल जमा कराने के लिए विभाग द्वारा हाउस टू हाउस मोबाइल कलेक्शन वैन भेजा जा रहा है।
ताकि उपभोक्ताओंकाे परेशानी न हाे। विभाग के राजस्व एसडीओ अशोक कुमार ने बताया कि इच्छुक लोग आसानी से घर बैठे हैं। अपना बिजली बिल जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण व लॉक डाउन को लेकर फिलहाल बिल जमा काउंटर पर बंद है। जिसके कारण उपभोक्ता अपना बिजली बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोग तो ऑनलाइन बिजली बिल जमा कर लेते हैं। लेकिन अधिकांश उपभोक्ता ग्रामीण क्षेत्र के हैं।
ऑनलाइन बिल जमा करने पर 2.5 % से बढ़कर छूट 3.5 फीसदी हो जाएगी
लॉकडाउन से पूर्व ऑन लाइन बिजली बिल जमा करने पर 2.5 % की छूट मिलती थी । लेकिन वर्तमान में लॉकडाउन के चलते बिजली बिल जमा काउंटर बंद है। उपभोक्ता अपने घर से ही ऑनलाइन बिल जमा कर सकते हैं। इसलिए कम्पनी सुविधाएं प्रदान करते हुए मिल रही छूट को एक फीसदी बढ़ाकर 3.5 फीसदी कर दिया है। इसमें पहले की एक फीसदी छूट, डेढ़ फीसदी सब्सिडी एवं अतिरिक्त एक फीसदी छूट शामिल है। लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग पालन को लेकर मीटर रीडिंग का काम विगत एक माह से नहीं हो रहा था। ऐसे में बिजली कम्पनी पिछले तीन महीने की औसत मीटर रीडिंग के आधार पर उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिजली बिल भेज रही है।