प्रखंड क्षेत्र के इटहरी पंचायत अंतर्गत खावन गांव में लाभुकों ने पीडीएस विक्रेता के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में खावन गांव के लाभुकों ने विक्रेता कुशेश्वर प्रसाद सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सड़ा हुआ चावल लेने से इंकार कर दिया। सूचना मिलने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार ठाकुर ने दुकान पर पहुंचकर लाभुकों से मामले की जानकारी ली।
इस दौरान लाभार्थी वीरेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, दीपक कुमार, मंटू कुमार, नीरज भारती, पवन मंडल, संजय मंडल, राजेश कुमार, सुधीर सिंह आदि ने आरोप लगाया कि डीलर घटिया चावल देता है, जो खाने योग्य नहीं है। इसलिए हम लोग यह चावल नहीं लेंगे। हंगामा कर रहे लाभुकों को आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि चावल की जांच की जाएगी।
भीड़ को देखते हुए रतवारा थानाध्यक्ष रामनिवास सिंह ने पहुंचकर लोगों को शांत कराया। आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि चावल जांच हेतु लिया गया है। इसे वरीय पदाधिकारी को भेजा जाएगा। हालांकि चावल सीएमआर द्वारा भेजा गया है। इसकी जांच की जाएगी और कार्रवाई होगी।
राशन लेने के बाद डीलर से लें कैश मेमो
बिहारीगंज| अगर डीलर खराब अनाज दे रहा है, तो इसकी शिकायत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से करें। साथ ही राशन लेने के बाद वे अपना कैश मेमो भी डीलर से हर हाल में लें। उक्त जानकारी बिहारीगंज के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राम कल्याण मंडल ने कही। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने अधिकार के लिए स्वयं जागृत होना होगा। अगर डीलर द्वारा घटिया अनाज का वितरण करता है तो फौरन इसकी सूचना उन्हें मोबाइल नंबर पर दे सकते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एसडीएम द्वारा यह निर्देशित कर दिया गया है कि खराब चावल का बोरा निकलने पर डीलर उसे अलग कर दें और अच्छा चावल लाभुकों के बीच वितरित करें। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 8789386475 भी जारी किया। उन्होंने लाभुकों को आश्वस्त किया कि शांतिपूर्वक डीलर से सामान लें। अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी हो तो इसकी सूचना वह उन्हें दें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today