अबतक सबकुछ ठीक ठाक चल रहे मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के रहटा की एक महिला शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव हो गई। इसके साथ ही मधेपुरा जिले की चिंता बढ़ गई।
बताया गया कि बिहारीगंज प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के रहटा की एक महिला को 19 अप्रैल को पेट दर्द हो रहा था। इसके बाद उसे बिहारीगंज पीएचसी लाया गया, लेकिन उसे वहां से उदाकिशुनगंज अस्पताल भेज दिया गया। उदाकिशुनगंज से भी उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया। भागलपुर से भी उसे इलाज के पटना आईजीआईएमएस भेज दिया गया। वहीं जांच में महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बताया जा रहा है कि महिला को अब एनएमसीएच भेजा जाएगा।
दूसरी ओर मधेपुरा में डीएम को भी इससे संबंधित रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग से भेजे जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। देर शाम को डीएम नवदीप शुक्ला ने एसपी संजय कुमार के साथ बैठक की। एक टीम को संक्रमित महिला के घर भेजकर परिवार के सदस्यों को क्वारेंटाइन किया गया। साथ ही संक्रमित महिला का घर जिस वार्ड में है, उस वार्ड को भी सील करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को भेजा जा रहा है। चर्चा इस बात की भी है कि उदाकिशुनगंज के जिस डॉक्टर ने महिला का इलाज किया था, या वहां जिस-जिस के संपर्क में महिला आई, उसका पता लगाया जा रहा है। महिला का ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगाला जा रहा है। मालूम हो कि जिले से अबतक 159 लोगों का सैम्पल लिया गया, जिसमें से 121 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शेष 38 का रिपोर्ट आना बाकी है।
कोरोना संदिग्ध को सदर अस्पताल किया रेफर
कुमारखंड | कुमारखंड प्रखंड के एक गांव में कोरोना संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वरुण कुमार ने स्क्रीनिंग करने के पश्चात जांच के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया है। वह सिलीगुड़ी में एक व्यवसायी के घर पर रसोइया का काम करता था। सिलीगुड़ी से 21 मार्च को बस से अपने गांव पहुंचा। एक सप्ताह बाद बुखार के साथ ही घबराहट की शिकायत होने लगी। सीएचसी में तीन दिन चेकअप करने के पश्चात अस्पताल प्रबंधन के द्वारा दवा भी दी गई थी।
पुरैनी पंचायत भवन के क्वारेंटाइन सेंटर से 11 जमातियों को बीडीओ ने किया रिलीज
कुमारखंड | प्रखंड के पुरैनी पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में स्थापित सोशल क्वारेंटाइन सेंटर में 3 अप्रैल से 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किए गए 11 जमातियों को शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया। बीडीओ नवीन कुमार सिंहा ने सेंटर पर पहुंच कर सभी जमातियों की कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद डीएम के निर्देश पर उन्हें मोतिहारी उनके जिला भेजने के लिए पहुंचे। ज्ञात हो कि इससे पूर्व सोमवार को सेंटर पर पहुंचे मेडिकल टीम द्वारा सभी जमातियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर वरुण कुमार ने बताया कि डॉक्टर इम्तियाज आलम, लैब टेक्नीशियन संजय कुमार सज्जन, राजकुमार सिन्हा, एसटीएलएस रामप्रवेश यादव, पीएमडब्ल्यू प्रेमशंकर कुमार की मेडिकल टीम सामुदायिक ने क्वारेंटाइन सेंटर पुरैनी पहुंचकर सभी का बारी-बारी से स्वास्थ्य परीक्षण किया। मेडिकल टीम के द्वारा सेंटर में रह रहे लोगों का नेजो फ्रेंजीयल स्वाब कलेक्शन लिया। इस कलेक्शन को लेकर सदर अस्पताल जांच के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि जांच के बाद सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रमाण पत्र देते हुए घर जाने के लिए रिलीज किया जा रहा है। 3 अप्रैल को नेपाल से ये सभी पुरैनी पहुंचे थे। स्वास्थ्य टीम के द्वारा समय-समय पर इनके स्वास्थ्य की जांच भी की जाती रही।