बिहार सरकार के विभागीय आदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी रोहतास के निर्देश पर इंद्रपुरी बराज से निकलने वाली मुख्य पश्चिमी कैनाल एवं पश्चिमी समानांतर कैनाल दोनों के मिलान केंद्र एनएच टू सी सड़क डेहरी ऑन सोन हदहदवा पुल के पास ब्रिज कम फॉल यानी पुल सह प्रपात निर्माण का कार्य जल संसाधन विभाग इंद्रपुरी प्रमंडल द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है।
पूर्व में निर्माण का काम प्रारंभ होते ही कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश भर में लॉकडाउन लागू हो गया। जिसके बाद निर्माण कार्य रोक दिया गया था। इस संबंध में इंद्रपुरी सोन बराज प्रमंडल के कार्यलक अभियंता इं राम विनय सिन्हा ने बताया कि शाहाबाद जिला के किसानों की जीवन रेखा कहे जाने वाले इस कैनाल की महत्ता को देखते हुए, समय पर निर्माण कार्य जुलाई माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
दिन रात की जा रही कार्यों की मॉनिटरिंग
हदहदवा पुल के बगल में एन एच टू सी सड़क पर जल संसाधन विभाग द्वारा पश्चिमी समानांतर नहर के सामने यूबीभी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड रायपुर ,छत्तीसगढ़ के कंपनी द्वारा कार्य कराया जा रहा है। वहीं पश्चिमी संयोजक नहर में बीएलपीएल कंपनी द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। विभाग के सभी अभियंताओं द्वारा कार्यों की मॉनिटरिंग दिन- रात की जा रही है तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सख्त हिदायत कंपनी को दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today