सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक किशोर को संरक्षण में लिया है। थानाधिकारी सवाईसिंह ने बताया कि वालेरा निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट वायरल की जा रही है। इस पर पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने वाले एक विधि से संघर्षरत किशोर की पहचान कर उसे सांगाणा से संरक्षण में लिया। उसे मंगलवार काे प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड जालोर के समक्ष पेश किया जाएगा। थानाधिकारी सवाईसिंह ने आमजन से अपील की है कि वर्तमान में देश में कोराना महामारी को लेकर चल रहे लॉकडाउन के मध्यनजर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर पाेस्ट करने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गंवाई पेचके पर भी सोशल डिस्टेंसिंग, तभी हारेगा कोरोना
कोरोना का बचाव मुख्य रूप से केवल सोशल डिस्टेंसिंग से हैं। ऐसे में ग्रामीण महिलाओं को एनएसएस स्वंय सेवकों ने कोरोना महामारी से बचाव को लेकर ग्रामीण महिलाओं सहित कई मौहल्लों में महिलाओं को जागरूक किया, तो महिलाएं अब पानी भरते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रही हैं। आहोर के नोसरा ढाणी में स्वयं सेविका सुमन चौधरी ने नोसरा की ढाणी में जीएलआर पर महिलाओं द्वारा पानी भरते समय, राशन की दूकानाें पर सोशल डिस्टेंसिंग रखने की जानकारी देने के साथ महिलाओं को मास्क वितरण किए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today