Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

लाेगों की लापरवाही के कारण फेल हाे रही साेशल डिस्टेंसिंग, निर्देशों के बाद भी बाजारों में जुट रही भीड़

लाॅकडाउन को पालन कराने के लिए सोमवार को अगिआंव बाजार व कोथुआ में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। जहां सोशल डिस्टेन्स का पालन करने तथा घरों से बाहर नहीं निकलने का लगातार अपील कर रहे थे। मार्च में थानाध्यक्ष फुरकान अहमद सहित थाना की पुलिस थी। जहां अगिआंव बाजार में स्थानीय निवासियों व व्यवसायियों ने पुलिसकर्मी पर फूलों की वर्षा की।

फ्लैग मार्च कोथुआं गांव में पहुंची जहां डीके कारमेल समूह के तथा पंचायत के मुखिया सत्येन्द्र नारायण सिंह के नेतृत्व में पहले से खड़े पंचायत वासियों ने फूल वर्षा किया। पुलिस को जलपान कराया उसके बाद गमछा देकर सम्मानित किया गया। सत्येन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि आम जनता की सेवा में पुलिसकर्मी जुटी रही। जिसका सम्मान सभी नागरिकों का कर्तव्य है। सुनील सिंह, मदन सिंह, गोरख सिंह, मनोज सिंह, काशीनाथ साह, भगवान साह, मोहन साह सहित कई अन्य थे।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिसबल की हुई तैनाती
पीरो। रुपयाें की निकासी के लिए बैंकों में जुट रही भीड़ से सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है जिससे पुलिस की तैनाती करनी पड़ी। सोमवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पीरो शाखा से रुपयाें की निकासी के लिए काफी भीड़ जुटी। जिससे सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हों रहा था। कर्मचारियों का कहना ग्राहक नहीं मान रहे थे जिससे थाना से पुलिस की तैनाती करनी पड़ी। वर्तमान में बाजार, दुकान, वाहन सभी बंद हैं। सब्जी बाजार को स्थानीय स्टेडियम में लगाया गया है जिससे सोशल डिस्टेंस का पालन हो लेकिन बैंक में जुट रही भीड़ से कानून टूटता हुआ नजर आ रहा है। यह किसी एक बैंक में नहीं अपितु प्रखंड के सभी बैंक की शाखाओं में यही हाल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Special distancing failed due to negligence of people, crowds gathering in markets even after instructions
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad