ग्रामीण इलाकों में रहने वाले करोड़ों लोगों के लिए बड़ी खबर है। मोदी सरकार ने पंचायतीराज दिवस के दिन शुक्रवार को ‘स्वामित्व स्कीम’ लॉन्च की। इस स्कीम के तहत अब सभी गांवों में ड्रोन के माध्यम से गांव की हर संपत्ति की मैपिंग की जाएगी। मैपिंग के बादद गांव के लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
आपके मन में भी कई सवाल उठते होंगे कि इस स्कीम का आपको क्या फायदा होगा। संपत्ति पर तो आपका मालिकाना हक पहले से ही है और प्रमाण पत्र के नाम पर आपके पास कुटुंब रजिस्टर में दर्ज आपका और परिवार के सदस्यों का नाम। बता दें गांव की खेती की जमीन का रिकॉर्ड खसरा—खतौनी में तो होता है, लेकिन, गांवों की आवासीय संपत्ति का मालिकाना हक के आधार पर कोई रिकॉर्ड नहीं है। इस स्कीम के जरिए यह हर आवासीय संपत्ति की पैमाइश कर मालिकाना हक सुनिश्चित किया जाएगा। चलिए जानते हैं ‘स्वामित्व स्कीम’से आपको क्या-क्या लाभ होंगे...
Source url