Bharti Airtel ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए 401 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज पैक लॉन्च किया है। इस प्रीपेड रीचार्ज पैक के साथ Airtel सब्सक्राइबर्स को एक साल के लिए Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
नए Airtel Prepaid Plan में इस्तेमाल के लिए 28 दिनों की वैधता के साथ 3 जीबी डेटा मिलता है। 401 रुपये वाले Airtel Prepaid Recharge Plan को ऐसे वक्त पर पेश किया गया है जब लॉकडाउन के कारण Disney+ Hotstar, Amazon Prime Video और Netflix जैसे कंटेंट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बढ़ा है। क्योंकि यूज़र्स खतरनाक वायरस के डर से घर बैठने के लिए मजबूर हैं।
401 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान को Airtel की वेबसाइट पर एक साल के डिजनी+ हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन के साथ लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 399 रुपये है। सब्सक्रिप्शन में सिनेमा, मूवी, स्पोर्ट्स, डिजनी+ के किड्स केंटेंट का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा भारतीय टीवी शो और फिल्मों को सबसे पहले देखने की सुविधा भी होती है।
Read More