राज्य में कोरोना संकट को लेकर लागू लाॅक डाउन के बीच बच्चों को घरों में रहते हुए उनकी पढ़ाई जारी रखने के लिए शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 अप्रैल को समय सुबह 11 से दोपहर 12 तक वर्ग नवम एवं दशम के बच्चों के लिए डीडी बिहार पर मेरा टीवी मेरा विद्यालय के तत्वावधान में शैक्षणिक सत्र 20-21की पढ़ाई की शुरुआत दूरदर्शन के माध्यम से की गई है। बता दे कि यह कोर्स मैटेरियल उन्नयन बिहार कार्यक्रम की तरत सरल हिंदी भाषा में गांव के बच्चों के शैक्षणिक स्तर को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
जिसका प्रसारण 3 मई तक अनवरत निर्धारित समय अनुसार होता रहेगा। इस कोर्स की खास बात यह है कि पूर्णता बिहार बोर्ड द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित है। अन्य बोर्ड द्वारा चल रहे ऑनलाइन पढ़ाई की तर्ज पर बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के स्कूली बच्चों के बीच शिक्षा को पहुंचाने के लिए यह एक अच्छी पहल है। जिसमें गांव एवं शहरों के अभिभावक, छात्र ,शिक्षकों का पूरा सहयोग मिल रहा है। विद्यार्थियाें ने अपने घरो में टीवी व मोबाइल ऐप से पढ़ाई की।
माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थी डीडी बिहार व मेरा मोबाइल मेरा ऐप से पढ़ाई करना शुरू कर दिए। बच्चे काफी सकारात्मक एवं भविष्य के प्रति अति उत्साही दिख रहे हैं उन्हें अब विश्वास हो चला है कि किसी भी परिस्थिति में मेरा सिलेबस पीछे नहीं होगा इससे उन्हें अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों का भी काफी सहयोग मिल रहा है। कुछ छात्रों एवं अभिभावकों से बातचीत से पता चला कि उन्हें यह कार्यक्रम काफी रोचक एवं गतिविधि आधारित है और बच्चे घर बैठे अपना मूल्यांकन भी आसानी से कर ले रहे हैं जिन छात्रों का आज का ऑनलाइन क्लास अगर किसी कारणवश छूट गया तो वे यूट्यूब पर इसे आसानी से देख सकते हैं साथ ही मेरा मोबाइल मेरा विद्यालय ऐप से जुड़कर ऑनलाइन अपनी समस्याओं का निराकरण भी कर सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today