Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

कोरोना संक्रमितों में 4 एक ही परिवार के, शेखपुरा से रुकनपुरा तक बेली रोड सील

पटना के लिए बुधवार आफत का दिन रहा। खाजपुरा व जगदेवपथ में सात और बख्तियारपुर के सालिमपुर के एक काेराेना पाॅजिटिव मिला। पटना में इतनी तादाद में पाॅजिटिव मरीज अबतक मिले थे। जाे 6 लाेग खाजपुरा के हैं उनमें मंगलवार काे काेराेना पाॅजिटिव हुए एक कंपनी के एडमिन के 62 साल के पिता, 57 साल की मां, 45 साल के चाचा, 32 साल के बड़े भाई, उनके कंपनी के 28 साल के एटीएम के कस्टाेडियन, 30 साल की उनकी कंपनी की एचआर एग्जिक्यूटिव व जगदेवपथ के महुआबाग में रहने वाले 42 साल के कंपनी के एचआर मैनेजर हैं। इन साताें काे भी एडमिन के पाॅजिटिव हाेने के बाद मंगलवार काे पाटलिपुत्र हाेटल में क्वारेंटाइन किया गया और सैंपल लिया गया था। सालिमपुर के ग्यासपुर महाजी का 35 साल जाे पाॅजिटिव हुआवह दिल्ली में लेबर है।

तीन-चार दिन पहले वह दिल्ली से पैदल पटना आगया और सिपारा के हरीशचंद्रनगर में खटाल चलाने वाले भाई के यहां रुक गया। दाे दिन पहले उसकी तबीयत खराब हुई ताे मंगलवार काे एनएमसीएच में भर्ती कराया गया। बुधवार काे उसकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आगई। उसके साथ बख्तियारपुर के काला दियारा के तीन अन्य लेबर भी दिल्ली से आए और पटना हाेते गांव पहुंच गए। इन तीनाें काे काला दियारा के मिडिल स्कूल में क्वारेंटाइन किया गया है। बख्तियारपुर के कोरोना पॉजिटिव का घर सील कर दिया गया है। पटना में काेराेना पाॅजिटिव की तादाद 9 से बढ़कर 17 हाे जाने से स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन से लेकर स्थानीय लाेगाें में हड़कंप मच गया। 15 अप्रैल से लेकर बुधवार तक 11 नए मरीज मिले हैं। इन 11 में 9 खाजपुरा चेन के हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्विट कर पटना में अाठ नए मरीज मिलने की जानकारी दी है।

रीजनल मैनेजर क्वारेंटाइन :कंपनी के रीजनल मैनेजर गए थे दिल्ली और एडमिन मुंबई

खाजपुरा की एक महिला व कंपनी के एडमिन पहले से ही एम्स में भर्ती हैं। सूत्राें के अनुसार एडमिन जनवरी में मुंबई से, जबकि इसी कंपनी के रीजनल मैनेजर मार्च के दूसरे सप्ताह में दिल्ली से आए हैं। बुधवार काे इन्हें भी क्वारेंटाइन किया गया। उनका भी सैंपल लिया गया। इनकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आती है ताे कैरियर का पता चल जाएगा।

एचआर और एडमिन की रिपाेर्ट पहले निगेटिव, फिर पाॅजिटिव

सूत्राें के अनुसार एम्स में भर्ती एडमिन की रिपाेर्ट पहले निगेटिव आई थी फिर पाॅजिटिव आगई। एचआर के साथ भी ऐसा ही हुआ। सवाल यह है कि कैसे इतनी जल्दी किसी की रिपोर्ट बदल जा रही है। कहीं न कहीं या किट में कुछ गड़बड़ी है या फिर सैंपल लेने में या फिर जांच में। पहले इस तरह की बात नहीं हाे रही थी।

खाजपुरा चेन में नौ पॉजिटिव, जिनमें 5 एक ही परिवार के

खाजपुरा चेन में जाे नाै लाेग पाॅजिटिव हुए हैं उनमें आठ खाजपुरा में ही रहते हैं। एक जगदेवपथ के महुआबाग में। इन आठ में पांच ताे एक ही परिवार के हैं। एडमिन के जाे स्टाफ हैं, वे भी उनके घर के आसपास ही खाजपुरा में रहते हैं। वह महिला भी उसी मोहल्ले में पास में रहती है। वहां से करीब दाे से ढाई किलाेमीटर दूर महुआबाग में एचआर रहते हैं। कंपनी का दफ्तर राजीवनगर के माैर्य पथ में है।

आशंका : खाजपुरा की महिला इस तरह पाॅजिटिव हुई हाेगी
आईजीआईएमएस के कम्युनिटी मेडिसिन के हेड डाॅ. संजय कुमार का कहना है कि खाजपुरा की महिला का पति उस कंपनी की गाड़ी चलाता है। एेसा हाे सकता है कि कंपनी के किसी अधिकारी की ट्रेवल हिस्ट्री हाे। उनसे महिला का पति संक्रमित हुआहाे और ठीक हाे गया जाे उसे पता नहीं चला हाे। पति से ही महिला संक्रमित हुई हाे।

जिला प्रशासन ने खाजपुरा इलाके में बुधवार को 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शेखपुरा से लेकर रुकनपुरा तक के इलाके को सील कर दिया है। राजाबाजार फ्लाई ओवर के नीचे बेली रोड से माेहल्लों में जाने वाली गलियों को बांस-बल्ला लगाकर बंद किया गया है, ताकि वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से बंद हो सके। इसके अलावा आशियाना-दीघा रोड से बेली रोड और बीएमपी से जगदेव पथ की ओर से बेली रोड पर जाने पर रोक लगाने के लिए बांस-बल्ला बांध दिया गया है। देर रात खाजपुरा इलाके में डीएम कुमार रवि के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की टीम ने घूम-घूम कर माइकिंग के माध्यम से लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की। इस मौके पर एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, डीडीसी रिची पांडेय, सदर एसडीओ तनय सुल्तानिया उपस्थित थे।
सामान की आपूर्ति वार्ड काउंसलर की मदद से
डीएम ने कहा कि खाजपुरा इलाका को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इस इलाके में आम लोगों के बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं में शामिल दूध, सब्जी, किराना सामान की आपूर्ति वार्ड काउंसलर की सहायता से चिह्नित दुकानों से होगी। दुकान सुबह 9 से 11 बजे तक ही खुलेगी। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति समय निर्धारित किया गया है। कंटेनमेंट क्षेत्र में पुलिस की मोटरसाइकिल गश्ती करने, दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनेटाइज करने होम टू होम सर्वे कार्य को तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इसका नोडल पदाधिकारी सदर एसडीओ को बनाया गया है।
शिव मंदिर गली में दुकान खोलने पर दर्ज होगा केस

खाजपुरा स्थित शिव मंदिर गली में सभी घरों को सेनेटाइज करने का रात तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इसकी अलग से मॉनिटरिंग की जा रही है। इस इलाके में सब्जी और किराना दुकान खोलने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। किसी तरह की दुकान खोलने पर दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

फ्लाईओवर के नीचे से जाने की किसी को अनुमति नहीं

पूरे इलाके में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। दानापुर की ओर से सचिवालय की ओर ड्यूटी करने वालों के साथ अति आवश्यक कार्य से निकलने वाले व्यक्ति राजाबाजार फ्लाईओवर होकर आएंगे। फ्लाईओवर के नीचे से जाने के लिए किसी को अनुमति नहीं मिलेगी।

25 से अधिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती

इस इलाके में लॉकडाउन को सख्ती से अनुपालन कराने के लिए 25 से अधिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। इसके साथ ही राजीवनगर थाना, एयरपोर्ट थाना सहित अन्य संबंधित थाना को अलर्ट जारी किया गया है। डीएम ने आदेश का उल्लंघन करने वाले पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

20 हजार घरों का सेनेटाइजेशन दो लाख लोगों की होगी स्क्रीनिंग

डीएम कुमार रवि ने पूरे इलाके के 20 हजार घरों में सघन अभियान चलाकर नगर निगम को सेनेटाइजेशन कराने और सिविल सर्जन को लोगों की स्वास्थ्य जांच कराने का निर्देश दिया है ताकि, कोरोना वायरस के फैलाव को कम्युनिटी ट्रांसफर होने से रोका जा सके। यानी 2 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
खाजपुरा के कोरोना का हॉट स्पॉट बनने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad