दिलदारनगर। वैश्विक महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस में लॉक डाउन के समय थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अन्य प्रदेशों से आये 17 लोगों को जिलाधिकारी के निर्देश पर थाना के निरीक्षक प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने एंबुलेंस के जरिये जिला मुख्यालय स्थित रेलवे के जोनल ट्रेनिंग सेंटर भेज कर आइसोलेशन सेंटर में क्वारंटीन कर दिया गया है। वहीं स्थानीय पुलिस भी लॉक डाउन का पालन कराने के लिए काफी मशक्कत कर रही है।
जहां जगह-जगह जांच अभियान चलाकर इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने कुल 45 वाहनों चालान व मास्क नहीं पहनने तथा लॉक डाउन का उलंघन करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर रिपोर्ट दर्ज किया है। वहीं हॉट-स्पॉट के रूप में चिन्हित चारों मस्जिद पर नगर पंचायत की ओर इन एरिया में स्प्रे मशीन से हमेशा सेनेटाइज किया जा रहा है, ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके।