दोरम मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर बहुप्रतीक्षित प्लेटफार्म ऊंचीकरण का काम तेज गति से जारी है। आलम यह है कि काम में लगे आशीत इंडोकॉम प्राइवेट लिमिटेड के मुंशी मजदूरों की मदद से दिन-रात काम कराने में जुटे हैं। कंपनी को उम्मीद है कि तीन मई तक एक नंबर प्लेटफार्म के ऊंचीकरण का काम पूरा हो जाएगा।
यानी लॉकडाउन से उबरने के बाद रेल यात्री इस प्लेटफार्म संख्या एक का उपयोग कर पाएंगे। कंपनी के मुंशी मुन्ना कुमार सिंह ने बताया कि मधेपुरा में प्लेटफार्म ऊंचीकरण समेत पानी की टंकी बनाने का काम तीन करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। कंपनी द्वारा पूर्व में ही विमुक्त राशि के आलोक में काम पूरा कर विपत्र जमा कर दिया गया था किंतु समय पर लंबित राशि का भुगतान नहीं होने के कारण काम को बीच में ही बंद कर दिया गया था।
इधर नया वित्तीय वर्ष की शुरूआत के बाद बाद जब भुगतान किया गया तो काम भी शुरू कर दिया गया। लॉकडाउन का लाभ उठाकर कंपनी ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि तीन मई तक कम से कम एक नंबर प्लेटफार्म के ऊंचीकरण का काम पूरा कर लिया जाय। इसलिए प्लेट लगाने के साथ स्टेशन पर मिट्टी भराई का काम भी तेज गति से किया जा रहा है। यह कार्य पूरा हो जाने के बाद स्टेशन के उक्त प्लेफॉर्म नंबर पर आने-जाने वाले रेल यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।