भोजपुर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। जिले में इसका खतरा बरकरार है। भोजपुर जिला वैसे अभी ग्रीनजोन में है। लेकिन इसके बावजूद अभी जांच को भेजे गए 18 सैंपल की रिपोर्ट नहीं आयी है। वहीं कोरोना पाॅजीटिव से तार जुड़े 26 अन्य लोगों की सैंपल जांच को शुक्रवार के दिन पटना भेजा जायेगा। इन सभी की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही राहत की संभावनाएं बन सकती है। बड़हरा के एक व्यक्ति में कोरोना वायरस पाॅजीटिव मिलने के बाद उसका सात स्थानों से कनेक्शन जुड़ जाने के कारण कोरोना के चेन का फैलाव होने की आशंका बढ़ गयी है।
हालांकि प्रशासन ने इस मामले के प्रकाश में आते ही पीड़ित से जुड़े 31 लोेगों को पहले दिन ही क्वारान्टीन कर अन्य लोगों में इसका संक्रमण होने से रोकने का प्रयास किया है। इन 31 लोगों में से 5 लोगों का सैंपल लेकर पटना भेजा जा चुका है। अन्य 26 लोगों में 8 पुलिस केन्द्र से पुलिस कर्मी, 7 सदर अस्पताल के नर्स व अन्य लोगों के अलावे 11 पीड़ित के परिवार व रिश्तेदार शामिल है। इन सभी लोगों को क्वारान्टीन कर रखा गया है। जानकारों ने बताया कि कोरोना का सिस्टम शुरु के दिनों में नहीं आता है। इस कारण अन्य लोगों में इसका संक्रमण न हो इसे ले क्वारान्टीन किये गये है। सभी 26 लोगों का सैंपल शुक्रवार 24 अप्रैल को भेजे जायेगा। इसकी जानकारी डीएम रोशन कुशवाहा ने दी है।
लापरवाही: एक कोरोना पाॅजीटिव का सात स्थानों से जुड़ा कनेक्शन
बड़हरा के एक कोरोना पाॅजीटिव मरीज के साथ आम लोगों की बड़ी लापरवाही के कारण सात स्थानों से उसका कनैक्शन जुड़ा है। सबसे पहले उसे यूपी के बलिया से लाने वाले सिपाही व पुलिस केन्द्र के सिपाही, उसके घर से जुड़े लोग, अस्पताल में इलाज करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी, उसके रिश्तेदारी के गांव शहर के जवाहर टोला, गौसगंज और उदवंतनगर के सेवगार के साथ बड़हरा के खवासपुर के लोगों से उसका कनेक्शन था। इनमें से कई स्थानों से कुल 31 लोगों की जांच को प्रशासन के द्वारा क्वारान्टीन किया गया है। इसमें 5 लोगों की सैंपल पहले ही चली गई है।
थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन का काम पूरा पर रामपुर में दहशत कायम
बड़हरा के रामपुर गांव में पिछले रविवार को कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रखंड में दशहत आज भी कायम है। हालांकि प्रशासन द्वारा प्रभावित घर से 7 किलोमीटर एरिया को सील कर दिया है। आने जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस का कड़ा पहरा है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे गांव के लोगो का थर्मल स्कीनिंग से जांच पूरी कर ली की गयी है। वही गांव के वार्ड-7 में सेनेटाईज का काम भी पूरा करा लिया है। कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने को ले पूर्व में भी पंचायत के मुखिया द्वारा पंचम वित से 13 वार्ड में ब्लिचिंग से सेनेटाईज किया गया था। गरीबो के बीच साबुन मास्क, पंचायत कर्मचारियों व अधिकारियो को मास्क, हैंड ग्लब्स, साबुन का वितरण किया गया। गांव में प्रशासन द्वारा कोरोंटाईन सेंटर बना हुआ है। लेकिन उसमे एक भी आदमी नहीं ठहरे। इसमें पंचायत के मद से एक भी पैसा खर्च नही किया गया।
बाहर निकलने वाले सभी लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी
देश व राज्य में कोरोना वायरस वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बाहर निकलने वाले व कार्य करने वाले लोगों के लिए मास्क पहना जरुरी कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार न इसे ले डीएम व एसपी को आदेश देते हुए इसे सख्ती से लागू कराने को कहा है। अब सामान बेचने वाले दुकानदार के साथ ग्राहकों को भी हर हाल में मास्क पहना जरूरी कर दिया गया है।
गुरुवार को छह लोगों के सैंपल जांच के लिए पटना भेजे गए
सदर अस्पताल से गुरुवार को 6 लोगों का कोराेना वायरस की जांच करने के लिए स्वाब लिया गया। सभी को पटना जांच के लिए भेजा गया। वहीं दूसरी तरफ 21 अप्रैल को भेजा गया 5 सैंपल का रिपोर्ट सरकारी स्तर पर नहीं आया है। वैसे जानकारों ने बताया कि सभी जांच रिपोर्ट निगेटिव है। इसमें कोरोना पीड़ित के चालक, बहन, भाई व बहनोई समेत 5 लोगों का स्वाब था।