जिले के जमालपुर का सदर बाजार इलाका अब कोरोना का हब बन चुका है। गुरुवार को यहां के चार और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके साथ यहां सदर बाजार में कोरोना संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 24 हो गई है।
बता दें 15 अप्रैल को नालंदा से लौटे सदर बाजार जमालपुर निवासी एक जमाती से शुरू हुए संक्रमण की चेन में आने वाले चार और पॉजिटिव मरीज की पहचान मंगलवार को हुई। गुरुवार को पॉजिटिव मिले चार मरीजों में तीन महिला व एक पुरुष हैं। महिलाओं की उम्र क्रमश: 61, 60 व 68 वर्ष व पॉजिटिव मिले पुरुष की उम्र 30 वर्ष हैं। गुरुवार को पॉजिटिव मिले सभी चारों मरीज पूर्व में पॉजिटिव मिले वार्ड प्रतिनिधि के पड़ोसी हैं।
शहर में हर एक दिन बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। गुरुवार को पॉजिटिव मिले चारों मरीजों के साथ-साथ पूर्व में पॉजिटिव मिले छह मरीजों को बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच पटना भेजा गया है। जमालपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है। क्योंकि अभी भी 237 संदिग्ध लोगों का रिपोर्ट आना बाकी है। बता दें कि दो दिन के अंदर कराए गए 362 स्वाब जांच में 125 का जांच रिपोर्ट ही मुंगेर पहुंचा है जिसमें 04 कोेरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिले में कोराेना संक्रमण की दूसरी चेन जारी
सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गुरुवार को भी पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 88 संदिग्धों का स्वाब जांच लिया गया है। सभी संदिग्धों को पूरबसराय स्थित डाइट हास्टल क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया है। पेंडिंग 237 जांच रिपोर्ट गुरुवार की देर रात या शुक्रवार को आने की संभावना है। बता दें कि कोरोना का पहला संक्रमण सदर प्रखंड के चुरंबा में कतर से लौटे युवक के संपर्क से फैला था। उसके संपर्क में आए 06 लोग 26 मार्च तक पॉजिटिव हुए, सभी इलाज के बाद घर वापस लौट गए। इस बीच 21 दिन तक कोई कोरोना पॉजिटिव केस मुंगेर में नहीं मिला। लेकिन अचानक 15 अप्रैल को नालंदा में आयोजित मरकज से लौटे जमालपुर सदर बाजार निवासी एक जमाती कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके संक्रमण का चेन लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस चेन से का पहला शिकार कोरोना पॉजिटिव मिले बुर्जुग का परिवार बना था। 16 अप्रैल को छह माह की बच्ची के साथ-साथ बुर्जुग के परिवार के 8 लोग संक्रमित मिले थे।
छह मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके घर
गुरुवार को चार पॉजिटिव मिलने के साथ ही जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो चुकी है। जिसमें चुरंबा निवासी 01 संक्रमित युवक की मौत हो चुकी है जबकि 06 लोग पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाज कराकर स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाजरत हैं। अब तक 933 संदिग्ध लोगों के स्वाब का जांच कराया गया है। 696 रिपोर्ट मिला है, जिसमें 665 निगेटिव पाए गए हैं। जबकि 237 जांच रिपोर्ट पेंडिंग है। जो रिपोर्ट पेंडिंग है, वैसे सभी लाेग वार्ड प्रतिनिधि के संपर्क में आने वाले हैं। बता दें कि जमालपुर में कोरोना के संक्रमण का दूसरा चेन है। पहला चेन चुरंबा का था, जो लगभग समाप्त हो चुका है।
सदर बाजार केे चारों ओर 5 किमी इलाका सील
सदर बाजार व वलीपुर जमालपुर में 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा कन्टेन्मेंट एरिया सदर बाजार सहित आस पास के 05 किलोमीटर क्षेत्र को सील कर दिया गया है। इन क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के बाहर निकलने या बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाया गया है। एसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार गश्ती करते हुए लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन कराने में जुटी है। 12 सौ पुलिस कर्मी के अलावा सासाराम से पहुंची बीएमपी की महिला बटालियन की 50 जवानों सहित 22 टाइगर मोबाइल का दस्ता लगातार सड़कों पर गश्ती कर रहे हैं।
खुद आगे आकर जांच कराएं लोग
स्वाब जांच के लिए लोग खुद आगे आकर हेल्थ कर्मियों को करें सहयोग लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ने के कारण जमालपुर शहर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। पॉजिटिव मिले मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची प्रशासन बना कर जांच करा रहा है। प्रशासन लाेगों से अपेक्षा करती है कि लोग खुद से सामने आकर अपने स्वाब का जांच कराएं।
राजेश मीणा, डीएम, मुंगेर।
बाहर से आने की जानकारी छुपाने वालों की खैर नहीं
मुंगेर | प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने गुरुवार को हुई समीक्षा बैठक में अगले दो दिनों में मुंगेर और जमालपुर में स्क्रिनिंग कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भी माइकिंग कराकर बाहर से आए लोगों की जांच करवाई जाए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बाहर से आने की जानकारी छिपाने वाले लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।