दिलदारनगर थाना क्षेत्र के धनाड़ी गांव में शनिवार की रात्रि तेज आंधी व तूफान में रिहायशी मड़हा ढह जाने के कारण 65 वर्षीय सिद्धनाथ यादव मौत हो गई। उनके भाई 55 वर्षीय श्रवण कुमार यादव घायल हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिस व लेखपाल कानूनगो मौका मुआयना किया। परिजनों के कहने पर पुलिस ने पंचानामा की कार्रवाई कर शव को उनके हवाले कर दिया।
मौसम का कहर, आंधी से मड़हा ढहा, वृद्ध की मौत.
अप्रैल 10, 2019
0
Tags